जब हम उदास होते हैं, तो हम अपनी समस्याओं को और भी बदतर बना देते हैं। वहीं मुस्कुराते रहने से लोगों की परेशानी तो कम होती ही है साथ ही जातक का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है। हंसना और मुस्कुराना मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स
(1) गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड सोनू को मिला.
सोनू ने कहा: गर्लफ्रेंड थी तो क्या हुआ, जाऊंगा तो मैं जरूर. प्यार अपनी जगह,
बटर चिकन अपनी जगह.
(2) बब्लू, अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था.
तभी एक पुलिस वाले ने रोककर बोला- कोरोना काल में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है.
बब्लू: अरे, सर. इसका हाथ छोड़ते ही, ये किसी दुकान में घुस जाती है, इसीलिए पकड़ा हुआ है.
फिर खर्चे बढ़ जाते हैं.
(3) नौकरानी-मेम साब जल्दी आइए ,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
(4) सोनू एक नर्स के प्यार में गिर गया…
बहुत सोचने के बाद उसने प्रपोज किया
(5) प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी बीवी बोली :-
इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ. तभी आप ठीक होगे.
पति ने पूछा: वो क्यों?
(6) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो.
2) घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो.
3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो.
4) लोमड़ी की तरह इधर उधर से जानकारी बटोरते हो.
5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो.
6) घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो.
7) और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो.
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पाएगा?
(7) बब्लू लाइब्रेरी जाकर पूछता है-
आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या…?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा –
वापस करने कौन आएगा भाई…!