कहते हैं एक माँ का उसकी औलाद से सबसे अधिक स्नेह होता है. माँ की ममता के आगे बढ़े-बढ़े दुश्मन भी मात खा जाते हैं. अपने बच्चे की छोटी सी ख़ुशी के लिए एक माँ कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहती है. वहीँ अगर बच्चा छोटा हो तो वह माँ के दिल के और भी ज्यादा करीबी होता है और वह उसे हमेशा अपनी पलकों के सामने ही रखती है. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको दुनिया की एक ऐसी माँ से मिल्वानेर जा रहे हैं, जिसने ममता को दागदार कर दिया है. इस माँ ने अपने बच्चे के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसने दुनियाभर की हर माँ का सिर शर्म से झुका दिया है. आईये जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है.
दरअसल, एक कलयुगी महिला ने अपने बच्चे के साथ कुछ ऐसा किया है जिससे वह माँ के नाम पर कलंक बन कर उभरी है. जहां एक तरफ माँ अपने नन्हे बच्चों को एक पल के लिए भी बच्चों को दूर नहीं करती हैं. तो वहीँ इस कलयुगी माँ ने केवल 1500 रुपयों के लालच के लिए अपनी दूधमुंही बच्ची का सौदा करके उसे बेच डाला है. हैरानी की बात यह भी है कि इस माँ के सीने में इतनी भी दया नहीं आई कि वह समझ सके कि उसकी औलाद को उसकी कितनी जरूरत है. हालाँकि कि हम पैसों के लिए बहुत से इंसानों को अपनी फितरत बदलते देखते और सुनते आए हैं. परंतु एक ममता की मूरत ही जब अपने माँ होने का फ़र्ज़ भुला दे तो सच में यह चिंता का विषय बन जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला बिहार के बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने मां होने के शब्द को ही दागदार कर दिया है. दरअसल चंदौर पंचायत के मधेपुरा गांव में रहने वाली एक मां ने अपनी दूधमुंही बच्ची को महज 1500 में बेच दिया है. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होता देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि यह मामला उस समय चर्चा का विषय बन गया जब यह मां पैसे मांगने के लिए मालकिन के घर जा पहुंची. यहीं पर दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया और बच्ची को बेचे जाने की खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई. खबरों की माने तो इस कलयुगी माँ ने अपनी बेटी को भुवनेश्वर तांती की पत्नी राम परी देवी को कुछ समय पहले ही 1500 में बेचा था. आरोपी मां का नाम रीना देवी बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार रीना देवी मधेपुरा गांव के वार्ड संख्या चार में रहने वाले सिकंदर पासवान की पहली पत्नी रह चुकी हैं. रीना ने सिकंदर के बाद मनोज पासवान से शादी रचा ली थी.
यह बच्ची रीना को अपने पहले पति से हुई थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि खबर वायरल होने से 1 सप्ताह पहले ही रीना ने अपनी बच्ची को मधेपुरा गांव में सौंपा था. हालांकि बच्ची तो खरीदने के बाद उसकी नई मालकिन ने उसका पालन पोषण भी शुरू कर दिया था और वह अपनी इस बेटी के साथ काफी खुश भी थी. लेकिन जब कुछ दिन बीत गए तो रीना देवी को एक बार फिर से बच्ची की याद आई और वह राम परी देवी से पैसे मांगने पहुंच गई. ऐसे में दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और यह मामला आपकी तरह दूर दूर तक फैल गया.
गांव के थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इस केस के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्षों के द्वारा अभी तक इस मामले को दर्ज नहीं करवाया गया है. वहीं दूसरी ओर यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से फैल चुका है और हर कोई इस कलयुगी मां की निंदा करने में लगा हुआ है. चंद पैसों की खातिर अपनी ही औलाद का सौदा करना है एक माँ के लिए बेहद शर्मनाक कार्य है. वैसे आप इस मामले में क्या कहना चाहेंगे?