भारत रीति-रिवाजों का देश है. यहां छोटी से छोटी खुशी और हर छोटे से छोटे दुख में भी कई तरह की रस्में और रीति- रिवाज़ निभाए जाते हैं. उन्ही में से शादी भी एक ऐसा ही पवित्र बंधन है जिसमें ना केवल दो लोग बल्कि दो परिवार एक दूसरे से जुड़ते हैं और नए रिश्ते स्थापित करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह सीजन शादियों का चल रहा है और आम लोगों के अलावा बड़ी-बड़ी दिग्गज हस्तियां भी बहुत धूमधाम से शादी रचा रहे हैं. जहां एक तरफ कोई शादी अपनी सिंपलीसिटी के लिए चर्चित रही है तो कोई शादी अपने सबसे ज्यादा बजट के लिए जानी जा रही है. इस बीच आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका दूल्हा पूरे भारत देश का गर्व बढा रहा है.
बता दें कि भारतीय समाज में दहेज का प्रचलन लंबे समय से चलता रहा है. हालांकि मॉडर्न पढ़ी-लिखी पीढ़ी के कारण अब बहुत से लोग दहेज प्रथा के विरोध में खड़े हैं. लेकिन अखबारों के पन्नों को फरोला जाए तो आए दिन कोई ना कोई लड़की दहेज की बलि चढ़ते हुए देखी जाती है. ऐसे में ना केवल लड़के का दोष माना जाता है बल्कि उसके पूरे परिवार को भी गुनहगार ठहराया जाता है. परंतु आज हम आपको एक ऐसी अजब गजब घटना के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप के लिए दहेज के मायने बदल जाएंगे.
दरअसल यह मामला एक ऐसे दुल्हे का है जो कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनकर सामने आया है. असल में यह पूरा मामला हरियाणा का है. यहां के रहने वाले लोग इस दूल्हे की शादी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दूल्हे ने शादी में दहेज की कुछ ऐसे अजीबोगरीब डिमांड रखी कि सब हक्के बक्के रह गए. यह किस्सा ना केवल आपको सुनकर हैरत में डालेगा बल्कि आपको ऐसे मामलों पर गंभीरता से सोच विचार करने पर भी मजबूर कर देगा.
गौरतलब है कि यह शादी महज ₹1 में संपन्न हो चुकी है इसमें एक भी फिजूलखर्ची नहीं की गई है. दूल्हे ने शादी के लिए केवल अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ ही बरात लेकर आना ठीक समझा था. इसके अलावा जब लड़की के पिता ने उसे दहेज की बात पूछी तो उसने कुछ भी लेने से साफ इनकार कर दिया. सिरसा जिले के आदमपुर इलाके में दूल्हे बलेंद्र ने उस वक्त सबको हैरत में डाल दिया जब उसने लड़की से शादी करने के लिए एक कभी ना सोची जाने वाली शर्त सामने रख दी. इस दूल्हे का कहना था कि वह शादी में किसी भी किस्म की फिजूलखर्ची को बढ़ावा नहीं देगा और ना ही किसी किस्म का दहेज लेगा.
खबरों की मानें तो लड़की के पिता दूल्हे बलेंद्र को दहेज के रूप में 4 करोड़ रूपये देने वाले थे. परंतु दूल्हे ने दहेज लेने से साफ इंकार कर दिया और गिने-चुने रिश्तेदारों के साथ महज एक रुपए मे नारियल स्वीकार कर के बिना किसी बैंड बाजे के साथ शांतिपूर्वक बरात लेकर चला गया. मिली जानकारी के अनुसार दूल्हा चूलीखुर्द गांव का रहने वाला है जिसके पिता जी का नाम छोटू राम खोखर और माता का नाम संतोष है. यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चित हो रहा है लोग इस दूल्हे की मिसाल समाज में परिवर्तन लाने के लिए दे रहे हैं.