पिछले महीने अक्षय कश्मीर में बीएसएफ जवानों से मिलने आए थे और उनके साथ काफी वक्त बिताया था। इस दौरान अभिनेता ने एक जर्जर स्कूल देखा, जिसकी हालत काफी खराब थी. ऐसे में अक्षय ने बिना देर किए स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया. अक्षय ने दान किए गए पैसे के बारे में किसी को नहीं बताया और न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया। उन्होंने बस वही तस्वीरें डालीं। जिसमें वह भारतीय सेना के जवानों से बातचीत कर रहे थे।
अक्षय 17 जून को इस जगह गए थे और यहां काफी समय बिताया। अक्षय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज का दिन सीमा पर पहरा देने वाले वीर जवानों के साथ बिताया। यहां आना एक सुखद अनुभव है। असली हीरो से मिलने के बाद मेरे दिल में इज्जत के अलावा कुछ नहीं है।
आधारशिला रखी
मंगलवार को अक्षय कुमार द्वारा दान किए गए 1 करोड़ का मामला सामने आया है। दरअसल जिस स्कूल के लिए उन्होंने पैसे डोनेट किए थे। उस स्कूल की आधारशिला मंगलवार को रखी गई है. बीएसएफ ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है। इतना ही नहीं, स्कूल का नाम अभिनेता के पिता के नाम पर रखा गया है।
Spent a memorable day with the @BSF_India bravehearts guarding the borders today. Coming here is always a humbling experience… meeting the real heroes ♥️ My heart is filled with nothing but respect. pic.twitter.com/dtp9VwSSZX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 17, 2021
जिस स्कूल के लिए अक्षय कुमार ने रु. वह स्कूल नीरू गांव में स्थित है। स्कूल का नाम अक्षय के दिवंगत पिता हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है। स्कूल का पूरा नाम ‘हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू’ है। अक्षय द्वारा दान किए गए पैसों की वजह से अब बच्चे इस स्कूल में आसानी से आकर पढ़ाई कर सकते हैं. इस स्कूल की हालत बहुत खराब थी। जिससे बच्चों को यहां पढ़ने आने में काफी परेशानी होती थी।
DG BSF Sh Rakesh Asthana along with Sh @akshaykumar Padma Shri laid foundation stone of Hari Om Bhatia Education Block at Govt Middle School Niru, Kashmir in presence of Smt Anu Asthana, President BWWA & Sh Surendra Panwar, SDG Western Command BSF through weblink today#JaiHind pic.twitter.com/7lO9VvQ7up
— BSF (@BSF_India) July 27, 2021
बीएसएफ ने एक ट्वीट में लिखा कि डीजी बीएसएफ राकेश अस्थाना के साथ पद्मश्री पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार, बीएमडब्ल्यूए अनु अस्थाना के अध्यक्ष और एसडीजी पश्चिमी कमान बीएसएफ सुरेंद्र पंवार ने आज ‘कश्मीर में हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू’ वेबलिंक के माध्यम से। ‘ स्थापित।
‘बेल बॉटम’ में नजर आएंगे
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा अक्षय कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। जिसमें ‘राम सेतु’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
इनके अलावा अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज को कोरोना के चलते टाल दिया गया है. दरअसल, फिल्म को पहले ओटी पर रिलीज करने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन अक्षय कुमार नहीं चाहते कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो। इसलिए यह फिल्म सिनेमा घर में ही रिलीज होगी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं।