आईएएस और आईपीएस के लिए होने वाली यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है। हर साल बड़ी संख्या में युवा इस परीक्षा में भाग लेते हैं मगर बहुत कम युवा इसमें सफल हो पाते हैं। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है।
इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवालों के बारे में जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।
सवालः वो कौन सी चीज है जो पुरूषों की बढ़ती है मगर महिलाओं की नहीं बढ़ती?
जवाबः दाढ़ी और मूछें
सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड
सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध
सवाल: क्या करने से बच्चे निकलते है?
जवाब: स्कूल की छुट्टी
सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता।
सवालः एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है।
सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने
सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है।
सवालः क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?
जवाबः जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते है। हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं।
सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है।
सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में
सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे