कहा जाता है कि अच्छी सेहत के लिए सिर्फ खाना-पीना ही नहीं बल्कि मुस्कुराते रहना भी जरूरी है। ऐसा करने से व्यक्ति तनाव मुक्त हो जाता है। हम आपको हंसाने के लिए एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स लाए हैं
(1) एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया.
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कम्पाउंडर से कहा – देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में.
कम्पाउंडर बोला – औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर सहाब नहीं दिखाई दे रहे.
(2) पति – सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना.. बैटरी फट जाएगी.
पत्नी – आप चिंता ना करें…मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी
(3) टीचर – 15 फलों के नाम बताओ.
बब्लू – आम, केला, अमरूद.
टीचर – शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
बब्लू – एक दर्जन केले
(4) लड़का लड़की को फोन करता है….
लड़का – कहां हो?
लड़की – मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में…
घर पहुंच के बात करती हूं.
तुम कहां हो?
लड़का – जिस भंडारे में तू खा रही है मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
(5) दोपहर में पत्नी: लो डिनर करो जी.
पति (गुस्से में): बेवकूफ औरत… यह डिनर नहीं, लंच है.
पत्नी: बेवकूफ तुम हो क्योंकि यह रात का बचा हुआ खाना है.
(6) पत्नी: तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है,
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम उबासी ले रहे हो.
पति: मैं उबासी नहीं ले रहा हूं, बोलने की कोशिश कर रहा हूं
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही हो.