एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का घर किसी राजा महाराजा से कम नहीं,अरबों की मालकिन है बेहद ही आलीशान जिंदगी जीती है।
माधुरी दीक्षित करोड़ों की मालकिन है कुल मिलाकर पूरी संपत्ति जानने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। जानने के लिए आगे पढ़े-
आप सभी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री “धक-धक गर्ल” माधुरी दीक्षित को जानते ही होंगे। माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और हुस्न से सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि बहुत संपत्ति और उन्हें चाहने वाले लाखों Fans भी बनाएं। सिर्फ यही नहीं माधुरी दीक्षित अपने Fans से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने जीवन के सफर के बारे में फोटोस और वीडियोस शेयर करती रहती है।
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सिर्फ हसीन अभिनेत्री इन्हीं डांसिंग दिवा भी है। साल 1984 में उन्होंने राजेश्वर प्रोडक्शन के अद्भुत फिल्म अबोध से अपनी सफर का शुरुआत किया था। आज भी माधुरी दीक्षित के बेहतरीन फिल्मो को याद किया जाता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, माधुरी दीक्षित ने 54 की उम्र में भी अपने आप को एकदम फिट एंड फाइन रखा है इनकी तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है।
(Madhuri Dixit Income) एक न्यूज़ मीडिया रिपोर्टर के अनुसार माधुरी दीक्षित के पास कुल मिलाकर 250 करोड रुपए की संपत्ति है गौर 2021 में उनका नेटवर्क 34 मिलियन डॉलर है। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं माधुरी दीक्षित दूसरे टीवी चैनल्स पर भी जाते हैं और रिपोर्टर के अनुसार माधुरी दीक्षित का महीने का इनकम (Montly Income) 1 करोड़ है और उनका साल भर का इनकम (Yearly Income) 12 करोड़ से भी ज्यादा है।
(Madhuri Dixit Home) मुंबई के लोखंडवाला मैं बेहद आलीशान घर में रहती है माधुरी दीक्षित जिसके पास उनके कहीं रियल एस्टेट भी मौजूद है।
(Madhuri Dixit Cars)रिपोर्टर के अनुसार माधुरी दीक्षित जी को रॉयल गाड़ियां का भी बहुत शौक है उनके पास बहुत सारी महंगी गाड़ियां है जैसे – Audi, Rolls Royce, Skoda Rapid, Toyota Innova Crysta.
(Madhuri Dixit Career) माधुरी दीक्षित जी के फिल्म करियर के बारे में बात किया जाए तो टोटल धमाल में ही माधुरी दीक्षित जी को आखिरी बार देखा गया है और अभी तो वह डांस दीवाने जैसे रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभाते हुए उन्हें देखा जा सकता है।